बुरहानपुर में तोतापुरी बकरा बना शहर की शान, देखने उमड़ी भीड़, लोग ले रहे हैं सेल्फी..

Wednesday, Jun 04, 2025-11:19 AM (IST)

बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बकरीद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। बकरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है, लेकिन इस बार बुरहानपुर के एक खास बकरे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। शहर के अकबरी सराय क्षेत्र में रहने वाले शाहिद खान का 'तोतापुरी हैदराबादी' नस्ल का बकरा चर्चा का केंद्र बन गया है। जब शाहिद अपने इस दो साल के बकरे को बाजार लेकर पहुंचे, तो उसकी ऊंचाई और शानदार कद-काठी देखकर लोग हैरान रह गए। देखते ही देखते बकरे को देखने के लिए बाजार में भीड़ लग गई।

शाहिद खान ने इस बकरे को बचपन से बेटे की तरह पाला है। उसका रखरखाव, खानपान और देखभाल में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि यह बकरा अब न सिर्फ शारीरिक रूप से खास बन गया है, बल्कि इसकी कीमत भी चर्चा में है। अब तक इस बकरे के लिए 95 हजार रुपये तक की बोली लग चुकी है, लेकिन शाहिद इसे 1 लाख 20 हजार रुपये से कम में नहीं बेचेंगे।

PunjabKesariखास बात यह है कि शाहिद इस बकरे को बाहर नहीं बल्कि बुरहानपुर में ही बेचना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह बकरा बुरहानपुर की शान बना है और वे चाहते हैं कि इसकी कुर्बानी भी यहीं दी जाए। फिलहाल यह बकरा सोशल मीडिया से लेकर शहर के बाजारों तक सुर्खियों में बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News