India Vs Africa दूसरा वनडे: रायपुर में कभी नहीं हारा भारत, अफ्रीका ने चुनी बॉलिंग, Rohit-Virat को देखने उमड़ी भारी भीड़

Wednesday, Dec 03, 2025-01:32 PM (IST)

रायपुर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। शहर में सुबह से ही क्रिकेट का जुनून देखने को मिल रहा है। फैंस टीम इंडिया की जर्सी खरीदते नजर आए, जिनकी कीमत 250 से 450 रुपए तक है।

विराट कोहली को देखने फैंस की भीड़
नवा रायपुर में एक युवा फैन ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं, हो सकता है ये रायपुर में विराट का आखिरी मैच हो, इसलिए जरूर देखने आया हूं। फैंस का उत्साह मैच से पहले ही माहौल को क्रिकेटमय कर चुका है। तो वहीं बहुत से फैंस ऐसे भी हैं जो रोहित शर्मा को भी देखने आए हैं।

अफ्रीका ने जीता टॉस बॉलिंग चुनी
आपको बता दें की साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मैच कुछ ही मिनटों बाद शुरू होने वाला है। रायपुर स्टेडियम की पिच बैटिंग फ़्रेंडली मानी जाती है। ओस डे-नाइट मैच में अहम भूमिका निभा सकती है। उम्मीद है कि आज हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बड़ी बात ये है कि भारत रायपुर में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

SA टीम में बदलाव- बावुमा की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा आज टीम में वापसी करेंगे। पहले मैच में उनकी गैरमौजूदगी में एडन मार्क्रम ने टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन SA को हार मिली थी। टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। रायपुर में अब तक भारत एकमात्र वनडे खेला है। जनवरी 2023: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड

  • कुल वनडे: 59
  • भारत जीता: 28
  • SA जीता: 30
  • बेनतीजा: 1

बता दें कि भारत में खेले गए 25 मैचों में भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मुकाबले जीते हैं। रायपुर में आज रोमांचक भिड़ंत तय है और दर्शकों में विराट कोहली एवं टीम इंडिया को मैदान में देखने का जबरदस्त उत्साह है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News