IT छापेमारी में अश्विनी के घर मिली बाघ की खाल, करोड़ों रुपए व अन्य कीमती चीजें

Tuesday, Apr 09, 2019-12:36 PM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विनी शर्मा के घर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है। तीस घंटे से भी ज्यादा समय से चल रही कार्रवाई में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं। जहां जांच दौरान उनके घर से वन्य प्राणियों की कई ट्रॉफी बरामद की गई हैं। शर्मा के ड्राईंग रुम में सजाई गई ट्राफी कई वन्य प्राणियों के मृत शरीर को संरक्षित करके बनाई गई है।


PunjabKesari
 

अश्विनी शर्मा के घर से ब्लैक बक, सांभर, चिंकारा, टाइगर, चीता,हिरण,चीतल की खाल मिली है। ये सभी खाल और ट्रॉफी संरक्षित वन्य प्राणियों की हैं। वन विभाग की टीम उनके घर पहुंची है। मामले पर वन विभाग का कहना है कि कागजों की जांच के बाद 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले उनके घर से साढ़े दस करोड़ कैश और विलायती लग्जरी गाड़ियां मिली थीं। शर्मा के फ्लैट में 10 से लेकर 20 लाख रुपए तक के झूमर से लेकर 15 लाख तक की मूर्तियां भी मिलीं हैं। अश्विनी के घर बार बना हुआ था। यहां महंगी शराब भी मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News