मंदिर की दान पेटी उड़ा ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद

Friday, Sep 18, 2020-03:43 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से लोग जूझ रहे है तो दूसरी और लोग आये दिन हो रही चोरियों से परेशान हैं। ऐसे में छतरपुर में दिन व दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कल दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने के बाद आज सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताराम कॉलोनी स्थित एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मंदिर में रखी दानपेटी लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।
PunjabKesari

बता दें कि मंदिर की जाली तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया है। घटना शहर के सीताराम कॉलोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर की है। टीआई अरविंद सिंह दांगी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद और जांच में जुटा हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News