मंदिर से लौट रही किशोरी को मारी गोली, युवक ने खुद को भी उड़ाया, प्रेम प्रसंग में दतिया दहला

Wednesday, Dec 17, 2025-12:03 PM (IST)

दतिया। (नवल यादव): मध्य प्रदेश के दतिया में शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक किशोरी को एक सिरफिरे युवक ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज वारदात प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब पांच बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब कमलापुरी गांव निवासी एक किशोरी शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान गोंदन निवासी 25 वर्षीय मानवेंद्र यादव ने उसका रास्ता रोका और अचानक देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली किशोरी के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद आरोपी युवक ने उसी कट्टे से खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मानवेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल किशोरी को पहले इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत नाजुक होने पर उसे दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए किशोरी को मेडिकल कॉलेज ग्वालियर भेजा गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है।

PunjabKesariपुलिस के अनुसार मृतक मानवेंद्र यादव पहले से शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता भी था। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मंदिर से लौट रही नाबालिग किशोरी पर सरेराह गोली चलाने और इसके बाद आरोपी द्वारा आत्महत्या किए जाने की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने मौके से देशी कट्टा बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News