ये है छतरपुर का लापरवाह जिला अस्पताल, ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत

Tuesday, Jul 28, 2020-08:17 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): एक बार फिर जिला अस्पताल के आला अधिकारियों की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई। यहां रविवार की देर रात बीएमसी सागर रेफर हुए मुश्ताक अली पप्पू नोटरी की ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस ना होने से मौत हो गई। मुश्ताक के पुत्र लकी अली ने इस संबंध में कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है, रविवार को सागर जाते समय परा चौकी के पास एम्बुलेंस के सिलेंडर में गैस ख़त्म होने पर पेशेंट को वापिस जिला अस्पताल लाया गया, जहां संक्रमित की मौत हो गई थी।

PunjabKesari,  careless district hospital, Chhatarpur, madhya pradesh, corona, lockdown

लकी के अनुसार पिता की पॉजिटिव रिपोर्ट रात 10 बजे के लगभग आई और उन्हें बिना इलाज दिए डॉक्टरों ने बीएमसी रेफर कर दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने दो वीडियो भी मौके पर बनाए, इसमें साफतौर पर इएमटी द्वारा एम्बुलेंस में ऑक्सीजन ना होने की बात स्वीकारी जा रही है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन की ओर से अब लापरवाही के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं जाने की मांग उठ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News