MP बीजेपी की नई टीम में इस नेता का दबदबा, मोहन यादव-सिंधिया-शिवराज भी रह गए पीछे
Friday, Oct 24, 2025-11:12 AM (IST)
भोपाल। प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी में सबसे ज्यादा असर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का देखने को मिला है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अध्यक्ष बनने के महज साढ़े तीन महीने बाद ही अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम में हर खेमे के नेताओं को संतुलित तरीके से जगह दी गई है, लेकिन सबसे ज्यादा ताकत हितानंद शर्मा गुट को मिली है।
उनके पांच करीबी चेहरे — कांतदेव सिंह, शैलेंद्र बरूआ, सुरेंद्र शर्मा, गौरव रणदिवे और लोकेंद्र पराशर — को नई जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव के चार करीबी नेताओं — लता वानखेड़े, प्रभुलाल जाटव, राहुल कोठारी और आशीष अग्रवाल — को भी जगह दी गई है।
शिवराज सिंह चौहान के राजेंद्र सिंह और बबीता परमार, नरेंद्र सिंह तोमर के रणवीर सिंह रावत और अर्चना सिंह, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से प्रभुराम चौधरी और अर्चना सिंह को शामिल किया गया है।
संगठन से जुड़े चेहरों जैसे सुमेर सिंह सोलंकी, निशांत खरे, मनीषा सिंह, जयदीप पटेल, संगीता सोनी और राजो मालवीय को भी तरजीह दी गई है।
हालांकि महिला, युवा और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदों पर अभी नियुक्तियां नहीं हुई हैं। वीडी शर्मा कार्यकाल में प्रभावशाली रहे भगवानदास सबनानी को इस बार जगह नहीं मिली है, जबकि राजेंद्र सिंह की पार्टी में वापसी हुई है।
नई टीम फिलहाल छोटी रखी गई है, लेकिन हर कैटेगरी में एक-एक पद खाली रखा गया है, जिनकी घोषणा जल्द होगी। सभी वरिष्ठ नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल को नई टीम के गठन पर शुभकामनाएं दी हैं।

