बिजासन तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, निगम की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

2/5/2019 11:29:04 AM

इंदौर: जिले के बिजासन तालाब के गहरीकरण करने के दौरान सैकड़ों मछलियां मरने से एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार गहरीकरण के दौरान पानी कम होने के कारण मछलियां मर गई हैं। लेकिन इस बात की आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने पानी में केमिकल डाल दिया होगा जिसके कारण यह घटना हुई। इस दौरान नगर निगम ने तालाब के पानी का सैंपल लेकर उसे जांच कराने के लिए लैब भेज दिया गया है। 

PunjabKesari,  Madhya Pradesh Hindi News,  Indore Hindi News,  Indore Hindi Samachar, Pond, fish, dead, poisonous water, municipal corporation

वहीं इस तालाब की घटना के बारे में निगम जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि तालाब की सफाई और गहरीकरण का काम पिछले साल से हो रहा है। वहां लगभग 200 मछलियां मरने की आशंका है। प्रभारी के अनुसार काम से पहले ज्यादातर मछलियां दूसरी जगह शिफ्ट की जा चुकी हैं। कुछ रह गई होंगी जो कम पानी या अन्य किसी वजह से मर सकती हैं। इस बारे में ठेकेदार से भी जब सवाल किया गया तो उसका तर्क था कि मेरी कुलदेवी मछली है। तालाब तैयार होने के बाद दोगुना मछलियां डाल दूंगा। बता दें कि इससे पहले भी बिलावली तालाब में हजारों मछलियां मरने का मामला सामने आ चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News