इंदौर की ईदगाह पर हजारों लोगों ने अदा की नमाज, शहर काजी बोले- गर्मी से बचना है तो पेड़ जरूर लगाए
Monday, Jun 17, 2024-01:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): पूरे देश के साथ इंदौर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा के मौके पर सदर बाजार ईदगाह पर नमाज अदा कर के एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर शहर काजी डॉ इशरत अली शाह ने कहा कि ईद के इस मौके पर हमने यह अहित किया है कि बढ़ते हुए तापमान को लेकर हम एक पेड़ जरूर लगाए, जब तक हम इस शहर को हरा भरा नहीं करेंगे, जब तक यह शहर रहने लायक नहीं बनेगा।
दूसरी गुजारिश करते हुए कहा कि आप नशा बेचने वालों के नाम बताएं हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे और उन्होंने शहर के अंदर स्वच्छता के लिए भी लोगों से गुजारिश की है, कि शहर में सफाई का ध्यान रखें क्योंकि सफाई ही आधा ईमान है।