केवटन नदी में नहाते समय डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Tuesday, Aug 20, 2024-08:33 PM (IST)

गंजबासौदा (अखिलेश कुशवाह) : विदिशा के गंजबासौदा के महोली गांव में तीन बच्चों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। हादसा नहाते समय हुआ जहां सुनारी ग्राम के पास केवटन नदी में तीन बच्चे डूब गए। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतक बच्चों की पहचान ऋषि (14 वर्ष), कृष्णा (15 वर्ष), और उत्तम (15 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे ग्राम महोली के रहने वाले थे। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे नहाने के लिए आए हुए थे। लगातार ग्रामीणों द्वारा भी तलाश जारी थी। मौके पर एनडीआरएफ टीम पहुंची हुई थी। प्रशासन की ओर से आलाधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News