24 घंटे में इंदौर में तीन हत्याएं, नए पुलिस कमिश्नर के आने के बाद भी अपराध पर नहीं हुआ काबू

Friday, Nov 08, 2024-04:46 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में 24 घंटे के भीतर तीन हत्याओं के मामले सामने आए हैं। जहां द्वारकापुरी में बेटे ने अपनी मां की हत्या की थी, आजाद नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड की हत्या तो वही  बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की नाबालिगों ने तात्कालिक विवाद में हत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari

पहला मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना चैत्र का है। जहां रेखा नामक 62 वर्षीय महिला की बेटे बहू के विवाद में बेटे ने हत्या कर दी थी, जहां पुलिस ने महिला के बेटे शंकर को  गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पति पत्नी के विवाद में मां रेखा अपने बेटे को समझाने गई थी जहां बेटे शंकर ने अपनी मां और पत्नी पर रोटी बनाने के पत्थर के चकले से हमला कर दिया था। जहां इलाज के दौरान मां रेखा की मौत हो गई थी, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PunjabKesari

वही दूसरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। जहां  गुरुवार देर रात एक बिल्डिंग के बाहर देर रात सिगरेट पीने की बात पर बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड नर्मदाप्रसाद मीणा का दो नाबालिगों से विवाद हो गया जहां नाबालिगों से पत्थरों से नर्मदाप्रसाद पर हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को कस्टडी में ले लिया है।

PunjabKesari

वही तीसरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां  जगदीश नगर में रहने वाले प्रिंस गौड़ की उसके ही नाबालिग दोस्तों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी। नाबालिगों और मृतक के परिजन बिहार के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं लेकिन पुरानी रंजिश के चलते नाबालिगों ने प्रिंस पर देर रात चाकुओं से हमला किया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक दोनों ही नाबालिगों को कस्टडी में ले लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News