MP के तीन बड़े कारोबारियों की दर्दनाक मौत! नागपुर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

Thursday, Oct 30, 2025-10:33 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से दिल दहला देने वाली खबर — तीन जाने-माने युवा कारोबारी सड़क हादसे में मौत के शिकार हो गए। नागपुर के पास खवासा वॉर्डर पर उनकी ग्रैंड विटारा कार बस और ट्रक के बीच बुरी तरह फँस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

कपिल साहनी (संचालक, साहनी टेंट)

अमित अग्रवाल (रेस्टोरेंट संचालक)

संजय उर्फ मोनू (संचालक, ज्बालि रेस्टोरेंट और मचान ढाबा)

बताया जा रहा है कि तीनों नागपुर से अपने वाहन से जबलपुर लौट रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में उनका वाहन अनियंत्रित होकर बस और ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में कार में सवार चौथे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की खबर मिलते ही जबलपुर शहर में मातम छा गया, व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और करीबी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भीषण हादसे की तस्वीरें देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। तीन युवा उद्यमियों का यूं अचानक दुनिया से चले जाना, जबलपुर के व्यापार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News