MP News: महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबे, हुई मौत

Wednesday, Jul 31, 2024-05:16 PM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य डूब गए, सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी और नदी से तीनों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना बुधवार की है प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के एक ही परिवार के चार लोग महेश्वर घूमने के लिए आए थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान के लिए मंडल खो के पास पहुंचे, यहां पर नहाते समय विक्रम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मां उर्मिला और बहन मोहिनी  गहरे पानी में उतर गए।


 लेकिन तीनों बाहर नहीं आ सके घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी नगर पालिका के गोताखोरों के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीनों लोग मुख्य नर्मदा घाट से करीब एक किलोमीटर दूर फिल्टर प्लांट के पास मंडल खो घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे।

PunjabKesari
 यहां पर हादसे के समय घाट पर एक दो लोग ही मौजूद थे। जिन्होंने पहले सभी को साड़ी की मदद से नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए तो पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News