सरकारी एंबुलेंस में मरीजों के साथ साथ ढोए जा रहे टायर, वीडियो वायरल
Tuesday, Aug 08, 2023-02:31 PM (IST)

सतना (अनमोल मिश्रा): मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस 108 वाहन में गाड़ी के टायर ढोने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में गाड़ी के टायर एंबुलेंस में ढोते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खासा हड़कंप मचा हुआ है। यह वीडियो सतना जिले अस्पताल का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में एंबुलेंस में एक मरीज के परिजन भी है।
परिजनों के हाथ में छोटी सी बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल उसी एंबुलेंस से लाया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच होती है तो जिला अस्पताल की बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। अब देखना यह होगा कि जिले का स्वास्थ्य अमला इस पर क्या कार्यवाही करता है।