CAA और NRC को लेकर आज जुमे की नमाज के बाद विरोध जताएगा समाज
Friday, Dec 20, 2019-01:54 PM (IST)

भोपाल: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में आज भोपाल में जमीअत उलमा-ए-हिंद के तत्वावधान में जुमे की नमाज अदायगी के बाद दोपहर तरजुमे वाली मस्जिद में सभा होगी। बताया जा रहा है कि पहले यह प्रदर्शन इकबाल मैदान में होना था, लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण यह स्थान बदल दिया गया है। हालांकि अभी भी इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की संभावना जताई जा रही है। एहतियात के तौर पर इकबाल मैदान में भारी पुलिस दल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री साहबजादा अब्दुल रशीद खान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल रज्जाक खान एवं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी होंगे, जबकि सभी वर्गों की शख्सियतें भी शिरकत करेंगी। इसमें दिल्ली की जामिया मिलिया के विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज की भी भर्त्सना भी की जाएगी।
बता दें कि भोपाल के इकबाल मैदान में NRC और CAA को लेकर दो दिन पहले भी प्रदर्शन हुआ था। गुरुवार से भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गई है।