अनाज में रखे कीटनाशक से बनी जहरीली गैस, चार साल के मासूम की मौत - तीन लोग बेहोश

Monday, Nov 03, 2025-03:28 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में अनाज की बोरियों में रखे कीटनाशक से जहरीली गैस बनने के कारण चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बेहोश होकर गिर पड़े। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक शिवकुमार यादव ने अपने घर में रखे अनाज को बचाने के लिए उसमें 15 से 20 कीटनाशक गोलियां रख दी थीं। रात के वक्त इन्हीं गोलियों से जहरीली गैस बन गई, जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। इससे किराएदार के बेटे वैभव शर्मा (4) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर हालत में मिले।

PunjabKesariघटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच शुरू कर दी है और कीटनाशक गोलियां जब्त कर ली गई हैं। सीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि अनाज में रखे कीटनाशक से गैस बनने के कारण यह हादसा हुआ। आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News