MP राजस्थान बॉर्डर पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी 3 की दर्दनाक मौत

Thursday, Dec 24, 2020-05:24 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सीमा व राजस्थान सीमा से लगे गांव अरनोद उपखंड चकुंडा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 30 मजदूर घायल हो गए। हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर व एक  मजदूर की इलाज के दौरान मोत हो गई है। घायलों को तत्काल108 की मदद से जावरा अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है। मजदूरों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए सड़क पर ही धरना दे दिया। मामला राजस्थान सीमा का होने पर प्रशासनिक अधिकारी  की समझाइश के बाद सभी मजदूर वहां से हट गए।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सुखेड़ा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व एक ने जावरा अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी लोग राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के मीरावता गांव के रहने वाले है और मध्यप्रदेश के माउखेड़ी में मजदूरी करने जा रहे थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News