मैहर में दुखद हादसा! गणेश विसर्जन के दौरान तीन दोस्तों के साथ हुआ कांड !
Saturday, Sep 06, 2025-04:04 PM (IST)

मैहर (प्रशांत शुक्ला): मैहर से एक दुखद खबर सामने आई है जहां गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है । विसर्जन के दौरान तीन दोस्त डूब गए। मैहर के कठहा गांव के पास बिहर नदी में कल शाम गणेश मूर्ती विसर्जन के दौरान तीन दोस्त डूब गए । 2 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक दोस्त लापता है ।
लापता शख्स रामायण कोरी की उम्र 38 साल की तलाश जारी है। घटना की सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस पहुंची है डूबे युवक की ग्रामीणों की मदद से तलाश जारी है ।