सीहोर में पोकलैंड मशीन से मजदूर की दर्दनाक मौत
Monday, May 11, 2020-05:52 PM (IST)

सीहोर (रायसिंह मालवीय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जावर में पोकलैंड मशीन से खुदाई के दौरान मजदूर की दबने से मौत। जावर के कजलास जावर रोड़ की पुलिया की खुदाई करते गड्ढे में नीचे काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर पोकलैंड मशीन के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई मौत। गड्ढे में काम करते समय मजदूर पर मशीन से खुदाई के दौरान मजदूर के दो टुकड़े हो गए।
आस पास मौजूद लोगों ने चिल्लाचोट करने के बाद मशीन चालक मौके से फरार हो गया जावर थाने के पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मिट्टी में दबे मजदूर को जैसे तैसे बाहर निकाल कर पुल के ऊपर लेकर आए मौके पर पहुंचे जावर टीआई ने मजदूर की डेड बॉडी को आष्टा सिविल अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा और मौके से पोकलैंड मशीन को निकाल कर जावर के बालक स्कूल ग्राउण्ड में खड़ा करवा लिया।