सीहोर में पोकलैंड मशीन से मजदूर की दर्दनाक मौत

Monday, May 11, 2020-05:52 PM (IST)

सीहोर (रायसिंह मालवीय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जावर में पोकलैंड मशीन से खुदाई के दौरान मजदूर की दबने से मौत। जावर के कजलास जावर रोड़ की पुलिया की खुदाई करते गड्ढे में नीचे काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर पोकलैंड मशीन के ड्राइवर  की लापरवाही के कारण हुई मौत। गड्ढे में काम करते समय मजदूर पर मशीन से खुदाई के दौरान मजदूर के दो टुकड़े हो गए।

PunjabKesari

आस पास मौजूद लोगों ने चिल्लाचोट करने के बाद मशीन चालक मौके से फरार हो गया जावर थाने के पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर मिट्टी में दबे मजदूर को जैसे तैसे बाहर निकाल कर पुल के ऊपर लेकर आए मौके पर पहुंचे जावर टीआई ने मजदूर की डेड बॉडी को आष्टा सिविल अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा और मौके से पोकलैंड मशीन को निकाल कर जावर के बालक स्कूल ग्राउण्ड में खड़ा करवा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News