गरीब बैगा लड़की अनामिका की NEET तैयारी में CM मोहन की बड़ी मदद, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
Saturday, Jan 10, 2026-01:15 PM (IST)
सीधी। गरीब बैगा आदिवासी लड़की अनामिका बैगा ने डॉक्टर बनने का सपना सीधा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुँचाया। CM ने तुरंत NEET कोचिंग और छात्रावास की मदद का आदेश दिया।
गरीब बैगा लड़की का सपना अब होगा पूरा!
मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बहादुर बेटी अनामिका बैगा ने अपने सपने को सच करने की जद्दोजहद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुँचाई। बैगा आदिवासी परिवार से आने वाली अनामिका का सपना है डॉक्टर बनना, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी NEET की तैयारी और कोचिंग मुश्किल हो रही थी।
अनामिका की संघर्ष भरी कहानी
अनामिका ने कहा:
मैं बैगा आदिवासी हूं, मुझे डॉक्टर बनना है… मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है। वो रोते हुए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने पहुँची। उसने पहले विधायक, सांसद और कलेक्टर से भी मदद मांगी, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पाया।
सीधी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनामिका की मदद करने के निर्देश दिए।
NEET कोचिंग और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
आगे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा:
मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।
संदेश: कोई भी सपना अधूरा नहीं रहेगा
अनामिका की कहानी सिर्फ एक लड़की की नहीं है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि मध्यप्रदेश में किसी का सपना आर्थिक मजबूरी के कारण अधूरा नहीं रहेगा।

