बाजरा काटने आई आदिवासी महिला की हत्या ! परिजनों ने जताई Rape के बाद Murder की आशंका
Wednesday, Oct 16, 2024-01:52 PM (IST)
मुरैना (रोहित शर्मा) : ग्वालियर जिले के मोहना क्षेत्र के दौरार गांव से 4 महिलाएं और 7 पुरुषों को शैलू नामक ठेकेदार बाजरा की फसल काटने के लिए 13 अक्टूबर को अपने साथ मुरैना लेकर आया था। ठेकेदार ने सभी महिला एवं पुरुष मजदूरों को सिद्ध नगर क्षेत्र में रहने वाले भूपेंद्र सिंह गुर्जर के मकान में ठहराया था।
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र के घर में महिलाओं एवं पुरुषों को अलग-अलग कमरों में सुलाया गया था। 14 अक्टूबर की सुबह जब मजदूरों की नींद खुली तो दौरार गांव निवासी महिला धनवंती 40 पत्नी रघुवीर आदिवासी मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।