ट्रिपल मर्डर से दहला मंदसौर! दिलीप ऑटो एजेंसी संचालक के घर चली गोलियां

Thursday, Jan 01, 2026-02:31 PM (IST)

मंदसौर (शाहरुख मिर्जा) : नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदसौर शहर को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोल चौराहा इलाके में कारोबारी दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई, और इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। नववर्ष के जश्न से पहले मंदसौर में मातम पसर गया।

PunjabKesari

जिले में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गोलियों की आवाज गूंजी। यह घटना है गोल चौराहा क्षेत्र की है, जहां सिंधु आराधना मंदिर वाली गली में स्थित दिलीप ऑटो एजेंसी के संचालक व व्यापारी दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन की घर में घुसकर के एक हमलावर ने घर के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पहले दंपती पर फायरिंग की, फिर मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन गोली की आवाज सुनकर जब लोग जमा होने लगे, तो हमलावर वापस घर के अंदर गया और खुद को भी गोली मार ली।

PunjabKesari

प्रारंभिक जानकारी में हमलावर का नाम विकास सोनी, निवासी निम्बाहेड़ा बताया जा रहा है,“तीन लोगों की मृत्यु हुई है।घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है,जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।” फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स जांच में जुटे हैं।

मृतक दंपती के परिजन शहर से बाहर बताए जा रहे हैं,व्यापारिक विवाद को घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। नववर्ष से ठीक पहले हुई इस वारदात ने मंदसौर शहर को झकझोर कर रख दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News