सिंचाई के लिए तोड़ी नहरें बनी मुसीबत, घरों में घुसा पानी

12/13/2018 5:57:44 PM

सागर: नेगुवा गांव के लोग सिंचाई के लिए खुद ही पक्की नहरों में तोड़-फोड़ कर रहे हैं। जिसकी वजह से नहर का पानी घरों मे घुस गया है। सिंचाई के पानी की बर्बादी को रोकने के विभाग के सारे प्रयास असफल हुए हैं।

PunjabKesari

इस पानी से तकरीबन 5 सौ एकड़ से अधिक कृषि भूमि रकबा की जाने वाली सिंचाई के लिए लोगों ने खुद ही प्रयास किए हैं। चंदिया जलाशय से बनाए गए तीन माइनरों के जरिए खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए तैयार कराई गई पक्की नहरों में तोड़फोड़ करके किसान खुद पानी की बर्बादी का मार्ग तैयार कर रहा है। यही पानी गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नहर का पानी नेगुवा गांव की बस्ती के घरों में घुसने से लोग परेशान होने लगे। गांव की बस्तियों में पानी घुसने से यहां के लोगों ने सिंचाई विभाग के आला अफसरों से पानी की बर्बादी रोकने और गांव की मुसीबत को दूर करने की मांग की । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News