नई बोलेरो की खराबी से परेशान युवक ने सीएम मोहन से लगाई गुहार, मौके पर दिए कार्रवाई के निर्देश
Saturday, Sep 13, 2025-01:04 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक नई बोलेरो गाड़ी खरीदने के बाद से लगातार परेशानियों का सामना कर रहा था। युवक ने बताया कि उसने हाल ही में बोलेरो गाड़ी फाइनेंस कराई थी, लेकिन गाड़ी में शुरू से ही तकनीकी खराबी आ रही थी। कई बार एजेंसी से शिकायत करने के बावजूद उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
निराश युवक ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने अपनी समस्या रखी। युवक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाई और मौके पर ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम के हस्तक्षेप के बाद युवक को राहत की उम्मीद जगी और उसने मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल से आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहल न केवल युवक के लिए राहत भरी साबित हुई है, बल्कि इससे आम जनता का भी विश्वास बढ़ा है कि उनकी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाने पर त्वरित समाधान मिल सकता है।