MP News: विद्युत लाइन से टकराया ट्रक, करंट की चपेट में आने से ड्राइवर और हेल्पर की मौत

Sunday, Jul 28, 2024-07:09 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भीषण हादसा हुआ है। आपको बता दें कि एक ट्रक अचानक विद्युत लाइन से टकरा गया और इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। यह घटना रविवार की है पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लामता थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सेरवी कि यह पूरी घटना है। 

PunjabKesari
यहां पर एक ट्रक में धान लोड हो रही थी, तभी ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था ,अचानक पूरे ट्रक में करंट फैल गया। इस घटना में घटनास्थल पर ही ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को तत्काल बंद करवाया गया। इसके बाद ट्रक के अंदर से साजिद और शादिक के शवों को बाहर निकल गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि दोनों गुजरात के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News