
ts singh deo ने किया सड़क का भूमिपूजन, खेल मैदान के लिए आर्थिक मदद की घोषणा
5/21/2022 3:39:35 PM

जय प्रकाश एक्का (अम्बिकापुर): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (ts singh deo) लंबे समय के अंतराल के बाद सरगुजा दौरे पर हैं। इस दौरान टी एस सिंहदेव (ts singhdeo) ने अंबिकापुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सपना में 2.75 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन (worship of road) किया है। भूमिपूजन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क 3.38 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इसके साथ ही 6 आंगनवाड़ी भवन (anganwadi building) के लिए विधायक निधि से 9 लाख रुपये देने की घोषणा की।
खेल मैदान के लिए आर्थिक मदद की घोषणा
टी एस सिंहदेव (ts singh deo) ने युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए भी विधायक निधि से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।