खेलते-खेलते मौत! घर में चली गोली, 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
Sunday, Dec 28, 2025-01:15 PM (IST)
मुरैना। (रोहित शर्मा): जिले के पोरसा कस्बे में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। संजय स्कूल वाली गली में घर के अंदर खेल रहे बच्चों के हाथ अचानक एक हथियार लग गया और खेल-खेल में चली गोली ने 8 साल के मासूम ऋषभ तोमर की जान ले ली।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे बच्चे घर के भीतर खेल रहे थे, तभी हथियार से निकली गोली सीधे ऋषभ के सिर में जा लगी। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पोरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बच्चे के छोटे भाई, मां और अन्य परिजनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि घर के अंदर हथियार कैसे पहुंचा और लापरवाही किस स्तर पर हुई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, वहीं इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

