दल बदलने वाले तुलसी सिलावट का ग्रामीणों ने किया विरोध, उल्टे पांव लौटाया

10/24/2020 1:26:16 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर चल रहे उपचुनाव का रंग दिखने लगा है। जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां पूरे दम खम से मैदान में डटी हुई है वहीं कई जगह दलबदलने वाले नेताओं का विरोध भी देखने को मिल रहा है। जिसका उदाहरण सांवेर में देखने को मिला जहां बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट का ग्रामीणों ने विरोध किया और मजबूरन सिलावट को बिना जनसंपर्क किए लौटना पड़ा। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट का उपस्थित जन समूह ने विरोध किया है। इस मामले ने अब राजनीतिक हवाओं को और तेज कर दिया हालांकि मंत्री के विरोध को लेकर अभी तक विपक्ष की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन किए गए विरोध को लेकर अलग अलग बाते सामने आ रही है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री का विरोध कर लोग हल्ला कर रहे जिसमें पूर्व मंत्री वापस जाते हुए दिख रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News