शादी की शॉपिंग पर गई महिला के साथ लूट का खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saturday, Feb 15, 2025-07:57 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित नाहर हॉस्पिटल के पास एक माह पूर्व हुई महिला से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी संदीप और दिनेश ने अपने महंगे खर्च और नशा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए आठ लाख रुपए कीमती सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। हालांकि लूटी गई नगदी बरामद करने में पुलिस असफल रही है। मामले के जल्द खुलासे के लिए पांच दिन पूर्व ही   डीसीपी ने एसआईटी का गठन किया था। डीसीपी डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि 15 जनवरी को संगीता तनवानी बहन सुजाता के साथ न्यू मार्केट में शॉपिंग करने के लिए गई थी। 

जब वह ज्वेलरी शॉप से अपना काम निपटाने के बाद लोट रही थी, तो नहर हॉस्पिटल के पास बाइक सवार दो आरोपियों ने उनके हाथ से ज्वैलरी और पैसे से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। महिला के पति कैलाश तनवानी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। इस दौरान संदिग्धों से लगातार पूछताछ के साथ ही तकनीकी संसाधनों की भी मदद ली गई। लेकिन आरोपियों का लंबे समय तक कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 9 फरवरी को एसआईटी का गठन किया था। इस दौरान टीम को इनपुट मिला था कि आरोपी संदीप और दिनेश उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छुपे हुए हैं।

PunjabKesariटीम ने सूचना के बाद वहां दबिश दी तो दोनों आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए। आगे की जांच में सामने आया कि ललितपुर के ग्राम जखौरा में दोनो फरारी काट रहे हैं। पुलिस ने वहां से दोनों को गिरफ्तार किया साथ ही लूटा हुआ मशरूका और अपराध में प्रयुक्त वाहन भी जप्त करने की कार्रवाई की गई। फरियादी संगीता तनवानी ने बताया कि 30 जनवरी को उनके बेटे की शादी थी उसकी शॉपिंग के लिए लगातार वह लोग मार्केट जा रहे थे। जिस दिन वारदात हुई उस दिन भी वह लोग ज्वैलरी संबंधित कार्य के चलते न्यू मार्केट गए थे। उनके बैग में सोने और डायमंड के आभूषण के साथ चांदी के सिक्के और नगदी रखे हुए थे। पीछे से आए दो लुटेरों ने उनके हाथ से बैग छीना और वह लोग फरार हो गए। हालांकि कुछ लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने लूटा गया माल बरामद किया इसलिए उनके परिवार में फिर से खुशियां लौट आई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News