शिवपुरी में ट्रकों ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

Sunday, Feb 16, 2025-01:50 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है और दो भाइयों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब दो ट्रक ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों भाई ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया था, प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया ,यह घटना सुरवाया थाना क्षेत्र की है।

PunjabKesariमोहनगढ़ के दो सगे भाई मस्तराम गुर्जर और सेवाराम गुर्जर अपने ट्रैक्टर का पहिया बदल रहे थे और ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा हुआ था। इसी बीच शिवपुरी से झांसी की तरफ जा रहे दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर - ट्रॉली से टकरा गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, उसके नीचे दबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News