मध्य प्रदेश में दो जिस्म और एक दिल वाले भाइयों ने लिया जन्म

Monday, Nov 04, 2024-06:37 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। आपको बता दें कि दोनों ही बच्चों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ है। रविवार की शाम सात बजे बच्चों का जन्म हुआ और इसके बाद से ही वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अनूपपुर जिले के कोतमा में रहने वाले रवि  बच्चों के पिता और वर्षा उनकी माता हैं। बच्चों की मां स्वस्थ है वहीं सीने से एक दिल लेकर आपस में जुड़े नवजातों को देखकर हर कोई हैरान हो गया है।

बच्चों के चार हाथ और पैर देखकर हर कोई हैरान 

पैदा हुए जुड़वा बच्चे आपस में जुड़े हुए हैं, इनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकी पेट से आपस में जुड़े हुए हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के उपरांत से ही उन्हें सीएमसी में भर्ती किया गया है, यहां पर बच्चों का अभी इलाज चल रहा है,इधर बच्चों को रीवा या जबलपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

लाखों में एक होते हैं जुड़े हुए जुड़वा बच्चे

रिपोर्ट्स के अनुसार कंजॉइन्ड ट्विन्स वे बच्चे होते हैं जो तब जन्म लेते हैं जब भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं होता, जिससे वे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं। ये जुड़वां बच्चे बहुत दुर्लभ होते हैं। नवजातों को जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग जुड़वा बच्चों को देखकर हैरान हो गए, अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News