मां समेत दो बेटियों ने की आत्महत्या, एक साथ लटके मिले तीन शव

Thursday, Jun 18, 2020-12:22 PM (IST)

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): मप्र के विदिशा के शमशाबाद थाना इलाके के गांव धोबीखेड़ा में सुबह मां-बेटी समेत 3 लोगों ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव फांसी पर लटके मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर फांसी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक धोबीखेड़ा गांव के रहने वाले राजेश यादव की पत्नी सुशीलाबाई ने अपनी दोनों लड़कियों सरिता और रक्षा के साथ अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari

एडिशनल एसपी केएल बंजारे के मुताबिक राजेश यादव की पत्नी 50 वर्षीय सुशीला यादव, बेटी सारिका (18) और छोटी बेटी रक्षा (17) का शव घर के हॉल में मिले। तीनों ने एक ही हॉल में फांसी लगाई। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और न ही घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट मिला है। तीनों के शव का शमशाबाद अस्पताल में पीएम कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News