दो लड़कियों को हुआ प्यार...एक ने दूसरी की मांग में सिंदूर भरकर रचाई शादी...लिव इन में रहने की खाई कसमें

Thursday, Dec 12, 2024-12:38 PM (IST)

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर की सीमा से लगे भवानी मंडी में सोमवार को दो युवतियों ने लीव इन में रहने के लिए हिंदू रीतिरिवाज के साथ शादी की और साथ रहने की कसमें खाई लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चली। दोनों युवतियों में से एक युवती के मामा पहुंचे और उसको अपने साथ ले गए। युवतियों ने कोर्ट से समलैंगिक विवाह की अनुमति मांगी थी लेकिन कोर्ट से उन्हें पता चला कि भारत में समलैंगिक विवाह की मान्यता नहीं है जिसके बाद दोनों ने एफिडेविट बनवाया और लिव इन में रहने की इच्छा जताई।

राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में सोमवार को दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह की इच्छा जताते हुए कोर्ट से अनुमति मांगी। दोनों युवतियों को कोर्ट से पता चला कि भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं है तो दोनों युवतियों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए एफिडेविट बनवाया और दोनों ही युवतियों ने कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी की और एक घर में साथ रहने के लिए चली गई लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। युवतियों के घर पहुंचने के बाद दोनों युवतियों में से एक के परिजन उनके घर पहुंचे और मारपीट कर एक युवती को अपने साथ ले गए।

PunjabKesari

लिव इन में पति की भूमिका निभाने वाली युवती ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करती है और उसकी दोस्त खाना बनाने का काम करती है। उनकी पहली मुलाकात उस समय हुई जब वह एक मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रही थी और उसकी दोस्त वहां खाना बनाने आती थी। तब से ही दोनों एक दूसरे को जानने लगी।

इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया। इसके बाद हिम्मत करके कोर्ट पहुंचकर शादी करने की इच्छा जताई। यहां उन्हें पता चला कि देश में समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं है। इसके बाद दोनों ने लिव इन में रहना तय किया। इस पर कोर्ट द्वारा दोनों युवतियों को लिव इन में रहने की इजाजत दे दी गई है।

सोना निभाएगी पति की भूमिका, रीना की मांग में भरा सिंदूर

सोना ने बताया कि रीना के परिजन दोनों की दोस्ती से खुश नहीं थे एवं साथ रहने पर आपत्ति जताते थे। इस बात को लेकर रीना के परिवार में हमेशा झगड़ा हुआ करता था। रीना को प्रताड़ित किए जाने पर उसने सोना से लव मैरिज करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सोना के परिजनों ने इस पर सहमति दे दी। सोना ने बताया कि कोर्ट द्वारा उनको लिव इन में रहने की इजाजत दी है। उसने हिन्दू रस्म के अनुसार, भगवान को साक्षी मानकर रीना की मांग में सिंदूर भरा। भविष्य में वह रीना के पति की भूमिका निभाएगी एवं दोनों साथ रहकर परिवार का पालन पोषण करेंगे। दोनों ही लिव इन के लिए अपने घर पहुंची थी लेकिन बाद में रीना के परिजन घर पहुंच गए और मारपीट कर उसे ले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News