मोबाइल की बैटरी फटने से दो नाबालिग हुए घायल, हालत नाजुक
Wednesday, Oct 23, 2019-12:38 PM (IST)

निवाड़ी: पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के भोपालपुरा में मोबाइल की बैटरी फटने से दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। 9 साल का साहिल यादव और उसका 8 साल का चचेरा भाई कपिल यादव अपने घर पर खेल रहे थे। तभी साहिल ने जैसे ही मोबाइल चार्ज पर लगाया तो उसी दौरान जोरदार धमाके के साथ मोबाइल फट गया, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोबाइल फटने के फौरन बाद ही घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में दाखिल करवाया गया। दोनों बच्चों के सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई है। वहीं हालज नाजुक होने की वजह से दोनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।