अनूपपुर में व्यापारी से लूट का प्रयास घर में घुसे दो बदमाश, पिस्टल छोड़कर भागे....

Monday, Nov 27, 2023-05:48 PM (IST)

अनूपपुर। (रिपोर्ट दुर्गा शुक्ला): जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 6 में 26 नवंबर की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे दो लुटेरे व्यापारी के घर के भीतर जा पहुंचे। जिनके द्वारा घर के लोगों को डरा धमका कर लॉकर की चाबी मांगते हुए लूटने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन तभी व्यापारी ने हिम्मत दिखाई और हथियार बंद लुटेरों से जा भिड़ा और अपनी बहन तथा पत्नी को घर के बाहर भेजने के साथ ही खुद भी बाहर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए।

 

वार्ड क्रमांक 6 निवासी मोहम्मद सफी अहमद किराना व्यापारी हैं उनके मकान में अज्ञात लुटेरों ने बंदूक रखकर लूटने का असफल प्रयास किया।  मोहम्मद उमर ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद शफी शादी विवाह के मामले में घर से बाहर गए हुए थे,घर पर वह और पत्नी एवं बहन सो रहे थे। तभी रात्रि के लगभग 1:45 पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक अड़ाकर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे मेरे द्वारा उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और  पत्नी और बहन को आवाज कर बाहर भगाने के लिए बोला और खुद भी बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस पड़ोस के लोगों दी और पुलिस को भी रात्रि में ही सूचना दी। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News