दतिया में सर्पदंश के दो मामले आए सामने, बुजुर्ग और युवक की सांप के काटने से मौत
Friday, Aug 09, 2024-01:36 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सांप के काटने से एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पहली घटना जिगना थाना क्षेत्र में आने वाले गांव नुनवाहा की है यहां पर एक 22 साल के युवक को घर में सोते समय सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। युवक के पैर में जहरीले सांप ने काटा था दूसरी घटना गोदन थाना क्षेत्र में आने वाले गांव पडरी की है यहां पर खेत में बनी कोठी पर एक बुजुर्ग को त्रिपाल उठाते समय जहरीले सांप ने काट लिया।
बुजुर्ग का नाम प्रकाश था जहरीले सांप के काटने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटना गुरुवार शाम की हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की बारिश के मौसम में खेतों में छुपे सांप और अन्य विषैले जंतु इस समय आबादी वाले इलाकों में जाकर छुप जाते हैं और लोगों को अपना निशाना बनाते हैं।