इंदौर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर की गई चाकू बाजी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Wednesday, Feb 12, 2025-07:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_21_013137161kmipl.jpg)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर की गई चाकू बाजी के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी के बेटे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है, पुलिस अभी इस पूरे मामले में पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह पूरा मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा द्वारा बताया गया कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया था।
इस पूरे मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए घायल की शिकायत पर हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पुलिसकर्मी के बेटे सुनील और उसके साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। तो वहीं उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फरियादी आदर्श हिमांशु के घर पर किश्त लेने के लिए गया था और इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया, पुलिसकर्मी का बेटा सुनील पर कई अपराध दर्ज होने की बात बताई जा रही है और उन अपराधों को लेकर भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।