चलती बस से कूदकर दो स्कूली छात्राओं ने बचाई अपनी आबरू...टल गई बड़ी अनहोनी

Tuesday, Feb 11, 2025-12:37 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के थाना तेजगढ़ क्षेत्र में सोमवार के दिन जिले में दो स्कूली छात्राओं की सूझबूझ से एक बड़ी वारदात होते होते टल गई। जहां उन्होंने अपनी आबरू तो बचाई ही बल्कि चलती यात्री बस से कूद कर छात्राओं ने अपनी जान भी बचा ली। मामला जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है। जब सुबह कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्राएं स्कूल एग्जाम देने जा रही थी। जो बस प्रतिदिन बच्चों को ले जाती थी वह लेट थी और  छात्राओं को परीक्षा देने वक़्त पर पहुंचना था इसलिए नई अनजानी बस में बैठ गई। तभी बस में सवार चार लोग छात्राओं को बुरी नियत से देखने लगे और उनके करीब आकर भद्दे इशारे और छात्राओं के साथ छेड़खानी के प्रयास करने लगे। घबराई छात्राओं ने पहले बस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब बस नहीं रोकी गई तो दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी जिससे दोनों को चोट आई। आरोपी बस को लेकर वहां से फरार हो गए। दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन पर यह बात बताई। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। इलाजरत छात्राएं के साथ घटी घटना इमलिया चौकी के अधरोटा टोरी मार्ग के बीच की है। तेजगढ़ पुलिस ने बस के आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है। बस को भी जब्त कर लिया गया है।

रोज आने वाली बस नहीं मिली तो दूसरी बस में बैठीं

कक्षा नवमी की छात्रा ने बताया कि वह अपने गांव से टोरी सरकारी स्कूल में का पेपर देने जा रही थी। जिस बस से वह रोज आना-जाना करती थी, वह बस सोमवार को नहीं आई थी। एक नई बस उन्हें मिली जिसमें वह बैठ गई। बस पूरी तरह खाली थी। उसमें ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे

किराया लेने से मना किया, फिर बंद किए दरवाजे

कुछ दूर चलने के बाद जब हमने बस के कंडक्टर को किराया दिया तो उसने किराया लेने से मना कर दिया और अचानक उसने बस के दरवाजे बंद कर दिए। एक आरोपी हमें बुरी नजर से घूर रहा था और गंदे कमेंट करने लगा। हमने बस को रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने बस नहीं रोकी और तेज बस को दौड़ाने लगे

डर कर बस से कूदी छात्राएं

डर के मारे हम दोनों बहनें एक के बाद एक चलती बस से कूद गईं। आरोपी वहां से बस लेकर चले गए। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां घटना की जानकारी लगते ही एएसपी संदीप मिश्रा,डीएसपी भावना दांगी और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और छात्राओं से जानकारी ली। पुलिस ने आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया और बस भी जप्त कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News