चंद्रयान-3 के सफल अभियान का अहम हिस्सा बने आकाश धामने और महेंद्र ठाकरे, परिवारजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता

Friday, Aug 25, 2023-12:33 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहारे): चंद्रयान-3 का सफल लैंडिंग में जहां विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा तो वहीं इस मिशन में शामिल दो होनहार वैज्ञानिकों के कारण बालाघाट वासी भी गदगद दिखाई दिए। बालाघाट जिले के भटेरा चौकी वार्ड नंबर 11 निवासी वैज्ञानिक आकाश पिता सेवक राम धामने भी इस मिशन का प्रमुख हिस्सा रहे। जिसका पता चलते ही बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढालसिंह बिसेन और अवंतीबाई लोधी महासभा सहित कई संगठनों ने आकाश धामने के निवास स्थान पहुंचकर गुलदस्ता और श्रीफल देकर, मिठाई खिलाकर बधाई दी। यहां सांसद बिसेन ने मोबाइल पर साइंटिस्ट आकाश धामने से बात कर देश के गौरव में और भी योगदान देने की बात कर बधाई दी।

PunjabKesari

गौरतलब रहे कि विश्व पटल पर भारत के लिए चंद्रयान- 3 चंद्रमा के दक्षिण धुव्र पर मिशन की लैडिंग का एतिहासिक पल 23 अगस्त की शाम को होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल बना रहा। यकीनन हर भारतीय के लिए यह गर्व का दिन रहा। ऐसे एतिहासिक मिशन में बालाघाट जैसे छोटे जिले के दो वैज्ञानिकों आकाश धामने और बिरसा के महेंद्र ठाकरे का योगदान होना कहीं न कहीं समूचे बालाघाट और सिवनी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। जिसको भांपते हुए सांसद ढालसिंह बिसेन 24 अगस्त की दोपहर आकाश धामने के निवास स्थान पर पहुंचे।

PunjabKesari

जहां सांसद बिसेन ने आकाश के पिता सेवकराम धामने, भाई रवि और शनि धामने सहित पूरे परिवार को देश के गौरव मिशन में योगदान देने के लिए बधाई दी। साथ ही आकाश के पिता सेवकराम का शॉल श्रीफल से सम्मानीत किया और मिठाई खिलाई। इसके अलावा सांसद बिसेन ने मोबाइल पर आकाश धामने से बात करते हुए देश के सम्मान के लिए बालाघाट सिवनी संसदीय सीट का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई देकर उनका हाल चाल जाना। सांसद बिसेन के अलावा अवंतीबाई लोधी महासभा के अध्यक्ष सैजलाल उपवंशी ने कहा कि देश के लिए काम करने वाले किसी समाज के बंधन में नहीं होते। ये देश के लाल कहलाते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि आकाश धामने वर्तमान में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में त्रिवेंद्रम में कार्यरत है। धामने की शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्ण हुई एवं वेल्लोर यूनिवर्सिटी चेन्नई से पास होकर उन्होंने इसरो में वैज्ञानिक की भूमिका के रूप में कार्य किया है। चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण में यहां पूरे देश में खुशी व्याप्त है। वैसे ही बालाघाट के इस होनहार वैज्ञानिक टीम का सहयोगी होने के कारण आकाश के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News