पहलगाम हमले पर फूटा मुस्लिम समाज का गुस्सा, आतंकवादियों को पनाह देने वालों के लिए की कड़ी सजा की मांग
Friday, Apr 25, 2025-07:05 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश दिखाई दे रहा है, खास बात यह कि अब देश के मुस्लिम भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में डबरा में मुस्लिम समाज ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसको कायराना हरकत बताया है। मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान व आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की अनुपस्थिति में डबरा तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा को सौंपा है।
बता दें कि दर्जनों की संख्या में डबरा के मुस्लिम समाज के लोग आज एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय डबरा पहुंचे थे जहां पर उन्होंने आतंकवादियों एवं उनको पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर की है।
वही पर डबरा शहर काजी अहमद अली के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी घटना की हम कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निवेदन करते हुए यह बताना चाहता हूं कि संपूर्ण कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां हमारे हिन्दू भाइयों की आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल भी हैं। कश्मीर का मुसलमान समाज भी इन धार्मिक स्थलों की यात्रा में सदैव हिन्दू भाइयों का सहयोगी रहा है। निर्दोष यात्रियों के कत्लेआम से शेष भारत का मुस्लिम समुदाय भी बहुत आहत है। इस्लाम निर्दोषों की हत्या की शिक्षा नहीं देता, यह घटना इस्लाम धर्म को बदनाम करने की साज़िश प्रतीत होती है। पहलगाम में हुए हमले से सारा देश दहल गया है। हर भारतीय को गहरा दुख और पीड़ा पहुंची है। इस तरह के घिनौने कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारे हिंदू भाई बहन के लिए अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व है, कश्मीर गए परिवारों पर यह कायरता पूर्ण हमला बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।