सिंगरौली में डैम में नहाने गई दो बहने डूबी, त्यौहार के बीच घर में मच गया कोहराम..

Wednesday, Aug 21, 2024-12:28 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मोरवा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की पानी में डूब कर मौत हो गई है, इस घटना के बाद पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झिगुरदा में रहने वाले विजय सिंह की दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। मंगलवार दोपहर को विजय की 7 साल की बच्ची ईशा और 3 साल की बच्ची आकांक्षा स्टॉप डैम में नहाने के लिए  गईं थीं। 

दोनों बहन अचानक पानी में डूब गईं

यहां पर बरसात के कारण 7 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसके कारण दोनों मासूम पानी में डूब गईं। घटना की जानकारी परिजनों को लगी जिसके बाद परिजन स्टॉप डैम के पास पहुंचे और यहां पर बच्चियों के कपड़े दिखाई दिए। कुछ समय बाद बच्चियों को तलाशने पर बच्चियों के शव डैम में दिख गए।

घटना के बाद मच गई चीख पुकार 

 इसके बाद चीख पुकार मच गई थी और मौके पर अन्य लोग भी पहुंच गए, आपको बता दें की मध्य प्रदेश में मानसून का दौर चल रहा है और इस समय नदी और नालों और डैम लबालब भरे हुए हैं, इसमें नहाने के लालच में कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News