भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, मलबे में दबे वाहन व दुकानें

9/10/2019 3:49:43 PM

भोपाल: राजधानी के पुराने भोपाल में मारवाड़ी रोड पर दो मंजिला ईमारत भरभरा कर गिर गई। यह इमारत काफी पुरानी थी और जर्जर हो चुकी थी। इमारत के मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गई, जिससे आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। गनिमत यह रही कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। इस बिल्डिंग में प्लास्टिक मटेरियल का गोदाम था, जिसमे लाखों का माल भरा हुआ था। हादसे की जानकारी मिलते ही निगम अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, भोपाल में हो रही लगातार तीसरे दिन की बारिश पुरानी इमारतों के लिए खतरा बनी हुई है। नियम के मुताबिक बारिश से पहले ही जर्जर हो चुकी इमारतों को नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर गिराया जाता है, लेकिन शहर के पुराने इलाके में कई ऐसी कई इमारते खड़ी हैं जो कभी भी गिर सकती है। इलाके के लोगों को इस इमारत के ढहने का डर था इसलिए वो कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके थे। लेकिन नगर निगम ने कार्रवाई नहीं की। हालांकि बताया जा रहा कि नगर निगम ने इसे ख़तरनाक मकान घोषित कर अपनी लिस्ट में डाल रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News