आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी की हुई दर्दनाक मौत, 8 लोग गंभीर घायल
Thursday, Aug 15, 2024-12:53 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में बुधवार को भगवा थाना अंतर्गत ग्राम बरेठी में मूंगफली के फसल की निंदाई कर रहे मजदूरों पर उस समय आसमानी आफत गिर गई, जब उन्होंने बिजली चमकने और पानी बरसने के कारण खेत की मेंढ़ पर लगे श्यामार के पेड़ के नीचे शरण ले ली। प्राप्त जानकारी अनुसार भगवा थाना अंतर्गत ग्राम बरेठी के खेतों में कुछ मजदूर दोपहर 3:30 के लगभग दिहाड़ी से मूंगफली के फसल की निंदाई कर रहे थे।
तभी वारिश के साथ तेज बिजली चमकी और श्यामार के वृक्ष पर बिजली गिर गई, जिससे एक पुरुष मजदूर सहित 9 महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 7 महिलाएं और एक पुरुष को बड़ामलहेरा स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां सभी को भर्ती कर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।