ब्रेकिंग न्यूज: सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबे 2 युवक, मौत

7/11/2019 11:49:48 AM

ग्वालियर: जिले के लाल टिपारा क्षेत्र में अमृत योजना के तहत खोदे गये गड्डे के पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। यह गड्ढा सीवरेज प्लांट के लिए खोदा गया है जिसकी गहराई कुल 12 फीट है। जिसमें बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है।

PunjabKesari, MADHYA Pradesh News, gwalior News, Sewerage plant, youth, drowning death, police, rural,Tipara

बताया जा रहा है कि बकरी चराने गए अभिषेक तोमर और अतुल नाम के दो युवक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गए। लेकिन गड्ढे में कीचड़ होने के कारण दोनो का पैर फंस गया और उनकी मौत हो गई। काफी समय बाद जब युवक घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई। ग्रामीण जब सीवरेज प्लांट के गड्ढे के पास पहुंचे तो उन्हे दोनों युवकों के कपड़े दिखाई दिए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही युवकों के शव गड्ढे से निकाले और पुलिस को इसकी सूचना दी। बता दें कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News