जाने से 1 दिन पहले 2 घरों के चिराग बुझा गया साल 2025, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रेस बनी जिंदगी का आखिऱी सफर
Wednesday, Dec 31, 2025-07:18 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में जाता हुआ साल दो घरों के बेटों के लिए जिंदगी का अंतिम दिन साबित हुआ। साल 2025 के बीतने के बीतने से 48 घंटे पहले ही घरवालों को कभी न भूलने वाला गम मिल गया ।
छतरपुर जिले के 2 युवाओं की बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
दरअसल छतरपुर जिले के दो युवाओं की बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। युवक छतरपुर जिले के नौगांव नगर के रहने वाले हैं जो बाईक पर हाइवे का सफर कर रहे थे। इस घटना और उनकी मौत की खबर से नौगांव नगर में शोक की लहर है, तो वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।
घटना उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र की
जानकारी के मुताबिक घटना पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र की है जहां मंगलवार शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
मध्यप्रदेश के नौगांव निवासी प्रत्यूष वाजपेयी (22) और आयुष मिश्रा (24) मंगलवार शाम बाइक से उरई की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे इटैलिया बाजा गांव के पास, 48वें किलोमीटर पिलर के पास पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही अचेत हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने तत्काल दोनों घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी दिनेश पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

