किसान आंदोलन को लेकर बोलीं उमा भारती, किसान भाई धैर्य रखें, सरकार बात सुनने को तैयार

11/30/2020 7:40:37 PM

कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज हेलीकॉप्टर द्वारा अमरकंटक से टीकमगढ़ जाने के दौरान कटनी पहुंचीं। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वे कुछ समय के लिए साइना इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिए। उन्होंने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर कहा कि ‘सरकार ठीक कह रही है किसान तो देश का अन्नदाता है किसी को कष्ट ना दें और बिना कष्ट दिए सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है तो कष्ट देने की जरूरत ही नहीं है’ सरकार का आग्रह और निमंत्रण बिल्कुल ठीक है किसान की जो समस्या है उसके पॉइंट तय हैं। लेकिन व्यापकता बहुत है उसके लिए संवेदनशीलता और धैर्य से किसानों को अपनी बात करनी होगी। एक प्रकार का जो तरीका है उसमें बात ठीक से होती नहीं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Katni, Uma Bharti, Katni, BJP, Sanjay Pathak

उमा भारती ने कहा कि किसान अपनी बात कह रहा है। लेकिन किसान को अपनी बात ऐसे करनी है, कि कोई भी परेशान ना हो। किसान भी पहुंच जाएंगे तो मोदी और अमित शाह के समझ में बात आ जानी है। किसान एक रहें और शांति से अपनी बात करें और सरकार को भी मौका दें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान ही देश को चला रहा है और इसमें वह जितनी एकजुटता और तार्किकता के साथ बात करेंगे, सामंजस्य बनाएंगे, तो उनकी बात बन जाएगी। इस देश का तो मालिक ही किसान है। किसानों की बहुत छोटी मांगे होती हैं कर्जदार बहुत हो गया आत्म हत्याएं बहुत हुई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News