प्रसिद्ध शायर नैयर दमोही के निधन पर परिवार को ढाढंस बंधाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

Monday, Dec 23, 2019-04:14 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): कला और संस्कृति की पहचान बने मध्यप्रदेश के दमोह निवासी प्रसिद्ध शायर नैयर दमोही बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।नैयर दमोही के इस दुनियां से चले जाने के बाद ऊर्दू अदब और साहित्य का बड़ा नुकसान हुआ। आज केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल उनके निवास पहुंचे और उनके परिजनों से मिले।

PunjabKesari

प्रहलाद पटेल ने इस मौके पर परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि नैयर साहब हमारे देश की कला और संस्कृति की धरोहर थे। जिन्होंने अपने शहर के साथ ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश का नाम अंतराष्ट्रीय  स्तर पर रोशन किया है। जिनके लिखे कलाम हमेशा हम सबके ज़ेहन में सदा बने रहेंगे । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News