केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान, दिया यह बड़ा बयान

Friday, Nov 17, 2023-02:03 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में मतदान करने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में मतदान चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग भी लगातार मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और जो रुझान दिख रहा है उसमें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन सबसे अधिक है मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी।

 

 

इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पदों की रेस नहीं है सिर्फ जीतने की प्रतिस्पर्धा है। इसलिए 150 से अधिक सीट आ जाएं इस लक्ष्य को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर बोले की चुनाव में हिंसा का तो कोई स्थान नहीं है कांग्रेस के लोग हार से डर गए हैं और झगड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News