भूपेश के नाम पर कांग्रेस नेताओं में बीच टकराव! पूर्व मंत्री चौबे के बयान पर बैज बोले- वो परमज्ञानी.. BJP ने कसा तंज

Tuesday, Aug 26, 2025-05:28 PM (IST)

रायपुर (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्द्वंद एक बार फिर खुलकर सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर जहां समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं नेताओं के बयानों ने पार्टी की खींचतान को और उजागर कर दिया।

क्या बोले पूर्व मंत्री चौबे?
दरअसल पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व भूपेश बघेल को सौंपा जाना चाहिए। जनता चाहती है कि कांग्रेस का नेतृत्व फिर से बघेल करें। भाजपा से मुकाबला करने और किसानों की सरकार बनाने की क्षमता सिर्फ उन्हीं में है। सभी नेताओं को मिलकर उनका हाथ मजबूत करना होगा’

BJP ने कसा तंज...
इस बयान ने कांग्रेस के भीतर हलचल मचा दी। चौबे की बातों पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस में अलग-अलग नेता अलग-अलग चाहत रखते हैं और यही पार्टी के भीतर गहरे अंतर्द्वंद को दिखाता है’

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान आया सामने...
जब इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘रविंद्र चौबे जी वरिष्ठ नेता हैं, परम ज्ञानी हैं, यह उनका निजी बयान है’

 कुल मिलाकर, भूपेश बघेल के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन तो हुआ, लेकिन नेताओं के बयानों की राजनीति ने कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों को एक बार फिर सतह पर ला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News