कांग्रेस जिला अध्यक्षों के चयन पर राहुल गांधी ने जताई नाराजगी, बोले- MP में जो गलतियां हुई, वो दूसरे राज्यों में न हो
Tuesday, Aug 26, 2025-03:11 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद से विरोध और नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी असंतोष जताया है। दरअसल कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कई राज्यों के जिला अध्यक्षों के चयन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें मध्यप्रदेश से आई हैं। जो गलतियां यहां हुईं, वे अन्य राज्यों में नहीं दोहराई जानी चाहिए’
16 अगस्त को हुई थी घोषणा
गौरतलब है कि 16 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस ने 71 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की थी। इसके बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले। इसी पृष्ठभूमि में राहुल गांधी की यह टिप्पणी आई है।
राहुल की नाराजगी पर बोले जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल की नाराजगी को स्वीकार करते हुए कहा, ‘राहुल जी ने सही कहा है। प्रदेश में कुछ शिकायतें जरूर आई हैं। नया सिस्टम बनता है तो खामियां भी सामने आती हैं, लेकिन इसे सुधार के नजरिए से देखा जाना चाहिए। कांग्रेस परिवार है, सबकी भावनाओं का सम्मान करना हमारा दायित्व है। हम सुधारवादी लोग हैं, बीजेपी की तरह डिक्टेटर नहीं’
हर 6 महीने होगा कामकाज का रिव्यू
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में प्रोविजन पीरियड का सिस्टम है। जिला अध्यक्षों सहित हर पदाधिकारी के कामकाज का हर 6 महीने में मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘यदि कोई पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो पार्टी में मेहनत करने वालों को मौका मिलेगा’
दूसरे जिलों से बनाए गए अध्यक्षों पर नाराजगी
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी दूसरे जिलों से नेताओं को अध्यक्ष बनाने पर जताई जा रही है। इंदौर ग्रामीण के अध्यक्ष बनाए गए आगर के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ देपालपुर से लेकर दिल्ली तक विरोध-प्रदर्शन हो चुके हैं। वहीं, खंडवा सिटी की अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी को लेकर भी स्थानीय कार्यकर्ता असंतोष जाहिर कर रहे हैं। प्रतिभा मूल रूप से गुना की रहने वाली हैं।